Ranchi: जिले में 24 मार्च को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके मद्देनजर प्रशासन के द्वारा अलग से रूट तैयार कर लिया गया है. शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. तैयार किए गए रूट से जुलूस में शामिल वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं, प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है अगर शुक्रवार को जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले.
इन सड़कों पर रहेगी वाहनों पर रोक
बता दें कि एमजी रोड, रोडियम रोड, क्लब रोड, सहित अन्य रूट में शामिल वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी, जबकि गुरुवार के रात से ही शहरों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी. लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, हजारीबाग के वाहनों का आवागमन रिंग रोड से होकर होगा. उपायुक्त के निर्देश के बाद ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने रूट चार्ज जारी कर दिया गया है. डीसी और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. सरहुल के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
लाइट की व्यवस्था का लिया जायजा
सिरम टोली स्थित सरना स्थल पहुंचकर उपायुक्त और एसएसपी द्वारा लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया गया. यहां सरना समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था में सहयोग की बात कही. उपायुक्त द्वारा केएफसी चौक पर नाली पर टूटे स्लैब को बदलने का निर्देश दिया गया. ताकि शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके बाद आला अधिकारियों द्वारा महावीर मंडल और मुहर्रम कमेटी के सदस्यों के साथ शहर भ्रमण किया गया. रामनवमी पर जुलूस के रूट पर बेहतर व्यवस्था के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 2nd स्ट्रीट, लेक रोड, इकरा मस्जिद, मल्लाह टोली और उर्दू लाइब्रेरी के पास, सुजाता चौक, डेली मार्केट आदि प्रमुख स्थानों पर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कर्बला चौक एवं डेली मार्केट के पास मंच की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. मेन रोड पर कट्स में बैरिकेडिंग लगाने, सीसीटीवी, सड़क निर्माण, साफ-सफाई और बिजली को लेकर भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
फायर ब्रिगेड की टीम को तैयार रखने का निर्देश
24 मार्च को सरहुल की शोभायात्रा के दौरान दोपहर एक बजे से बिजली काट दी जाएगी. देर शाम 10 बजे तक जुलूस के लौटने के अनुसार बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. डीसी ने सभी प्रमंडल के विधुत अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जैसे-जैसे जुलूस की वापसी होगी वैसे-वैसे उन क्षेत्रों में बिजली बहाल करें, ताकि आम लोगों को भी किसी तरह की परेशानी ना हो. निगम को जुलुस वाले रूट में टैंकर से पानी की व्यवस्था करने और मोबाइल टायलेट रखने का निर्देश दिया गया है. अग्निशमन विभाग को कंट्रोल रूम सहित सिरमटोली, मस्जिद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक पर फायर ब्रिगेड की टीम को रखने का निर्देश दिया गया है.
भ्रमण के दौरान ये रहे मौजूद
सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण और बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. देर रात रांची उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सिरम टोली स्थित सरना स्थल और जुलूस के रुट में व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर एस जैन, पुलिस अधीक्षक, यातायात एचबी ज़माँ, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची आरएन आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल उपस्थित थे.
Leave a Reply