IND vs WI : निर्णायक मुकाबले में Experiment करने से बचेगी भारतीय टीम, रोहित और कोहली की होगी वापसी?

|

Share:


भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज (01 अगस्त) वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी में है. ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे मैच जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. लेकिन दूसरे मैच की तरह ही क्या भारतीय टीम निर्णायक मुकाबले में भी एक्सपेरिमेंट करेगी. या फिर आखिरी मुकाबले में बेस्ट-11 के साथ मैदान में उतरेगी.

रोहित-कोहली की होगी वापसी

बता दें कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही मैदान पर थी. दोनों की खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. उस मुकाबले में रोहित की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थें. वहीं, टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया था. उस मुकाबले में संजू सैमसन 19 गेंदों में मात्र 9 रन ही बना सके थे. वहीं, अक्षर महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में दोनों दोनों ही खिलाड़ियों को तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है.

तेज गेंदबाज की भी खलेगी कमी

वेस्टइंडीज के साथ होने वाले निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को अच्छे और अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी खलेगी. फिलहाल भारत के पास मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में मुकेश और उमरान के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने का उतना अनुभव नहीं है, इसका खामियाजा भी भारतीय टीम को उठाना पड़ सकता है.

ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11

टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Tags:

Latest Updates