8 महीने बाद बल्लेबाजी करते दिखे ऋषभ पंत, चौकों-छक्कों की लगाई बरसात, देखें वीडियो

|

Share:


भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद एक बार फिर मैदान में दिखे. इस दौरान उन्होंने खुब चौके-छक्के भी जड़े. जिसका वीडियो खुब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार से एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान पंत को काफी गंभीर चोटे आई थी. वहीं, कार पूरी तरह जलकर खाख हो गई थी. इस हादसे में पंत बाल-बाल बचे थें. इस हादसे के बाद उनका देहरादून, फिर मुंबई और अब एनसीए की रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहीं, काफी समय बाद पंत 15 अगस्त के दिन बल्ले के साथ मैदान में दिखें.

बता दें कि मंगलवार यानी 15 अगस्त को JSW और VJNR के बीच एक फ्रेंडली मैच हुआ, इसमें ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी करने उतरे. जिसका वीडियो खुब वायरल हो रहा है. फैंस पंत को बैटिंग करता देख बहुत खश भी नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंत दौड़ने भागने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान पंत ने शानदार चौके और छक्के जड़े हैं.

 

Tags:

Latest Updates