Ranchi : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति से समर्थित रांची लोकसभा से जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो पिछले नौ दिनों से लगातार बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में है. लेकिन देवेंद्रनाथ महतो पर न्यायिक हिरासत का एक बार पुनः रिमांड जारी हो किया गाय है.
बता दें कि लालपुर थाना केस कांड संख्या 251/21 के सिविल कोर्ट में जमानत मिलने के साथ ही पुनः प्रशासन द्वारा चुटिया थाना केस कांड संख्या 31/24 एवं जगन्नाथपुर थाना केस कांड संख्या 131/23 के तहत न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.
प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो के अधिवक्ता षष्टि रंजन महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त रिमांड नोटिस आंदोलन के दौरान हुए सरकारी काम में बाधा डालने एवं तोड़फोड़ के तहत लगाया गया है.
गौरतलब है कि 4 मई को देवेंद्रनाथ महतो को नामांकन से पहले ही लालपुर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें नामांकन पर्चा भरने दिया गया था. जिसके बाद देवेंद्र नाथ महतो को होटवार जेल भेज दिया गया.