modi

रविंद्र राय बने भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

|

Share:


झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राज्य संगठन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का लेटर जारी कर बताया कि डॉ. रविंद्र कुमार राय को बीजेपी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविंद्र कुमार राय को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि चूंकि वो प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, वैसी स्थिति में संगठनात्मक कार्यों का निर्वाहन करने में परेशानी होती. इस वजह से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. संगठनात्मक कार्य का उनको अनुभव रहा है, जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा.

2011 में थे प्रदेश अध्यक्ष

बता दें रविंद्र राय बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं. 2011 में उन्हें पार्टी के द्वारा झारखंड की कमान सौंपी गई थी. बतौर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के नेतृत्व में बीजेपी ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय 14 में से 12 सीट जीती थी और 2014 के विधानसभा चुनाव में भी सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा गया और झारखंड में पहली बार बीजेपी ने बहुमत की सरकार बनाने में सफलता पाई थी.

Tags:

Latest Updates