झारखंड के इस जिले में चूहो ने खाया 19 किलो गांजा और भांग !

, ,

|

Share:


Ranchi : आमतौर पर हम देखते है कि चूहे खाने की चीजे घर से चुरा कर ले जाते है, लेकिन कैसा हो जब हम आपको बताएं कि धनबाद में चूहे अब भांग और गांजा भी खाने लगे है.

दरअसल ऐसा अजीबो गरीब मामला धनबाद जिले के राजगंज थाने का है. जहां पुलिस ने दावा किया है कि थाने में रखी 10 किलो भांग और 9किलो गांजा चूहे खा गए.

पुलिस के इस बयान को सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, छह साल पहले 14 दिसंबर 2018 को राजगंज थाने की पुलिस ने शंभु प्रसाद अग्रवाल और उनके बेटे के पास से 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा बरामद किया था. इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी भी हुई.

केस से जुड़े एक वकील ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने राजगंज थाने के प्रभारी को 6 साल पहले जब्त किए गए भांग और  गांजा को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया.

इस पर पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में अधिकारी ने दावा किया है कि चूहों ने थाने के मालखाने में रखे मादक पदार्थों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.

रिपोर्ट देने वाले पुलिस अधिकारी ने कोर्ट को यह भी बताया है कि इस संबंध में थाने में सनहा दर्ज किया गया था.

Tags:

Latest Updates