झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. अब हटिया रेलवे स्टेशन सभी सुविधाओं से लैस होगा. मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची के हटिया रेलवे स्टेशन का भी चयन रिडिवेलपमेंट के लिए किया गया है.
बता दें रिडेवलपमेंट के बाद हटिया रेलवे स्टेशन में रिटेल शॉप होंगे जहां से यात्री जरूरी सामान खरीद सकते हैं. इसके अलावा कैफेटेरिया, बच्चों के लिए प्लेयिंग जोन भी बनाया जाएगा. स्टेशन में यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की भी सुविधा दी जाएगी.स्टेशन में वेटिंग रुम, एग्जीक्यूटिव लॉन्च, बिजनेस मीटिंग एरिया, कॉमन एरिया, जगह-जगह बड़े-बड़े साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे.जिससे यात्रियों को ट्रेन के आगमन व प्रस्थान सहित अन्य जानकारियां मिलती रहेगी. लोकल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वन स्टेशन वन उत्पादन का कि ओस्क, गिट्टी रहित ट्रैक, साफ़ प्लेटफार्म जैसे सुविधा होगी.इसके अलावा स्टेशन का 30% बिजली स्टेशन खपत छत पर लगे सोलर पैनल से होगा. महिलाओं के लिए स्टेशन में ब्रेस्टफीडिंग एरिया भी होगा और अग्निशमन की व्यवस्था भी रहेगी.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि रांची रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट होगा.खासकर हटिया रेलवे स्टेशन के लिए 335 करोड़ आवंटन किया जा चुके हैं.आने वाले समय में हटिया रेलवे स्टेशन में कई सारे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.नया स्टेशन भवन 10,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा और इसमें आगमन व प्रस्थान के गेट अलग-अलग होंगे.रेलवे ट्रैक के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी.