झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. इसी बीच रांची से भी बड़ी खबर सामने आई है. रांची डीसी मंजुनाथ भजंत्री को रांची डीसी के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब वरुण रंजन को रांची का उपायुक्त बनाया गया है.
मंजुनाथ भजंत्री को डीसी बनाये जाने का भाजपा ने विरोध किया था और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. कुछ दिन पहले ही राहुल सिन्हा को हटा कर मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी बनाया गया था. लेकिन आज उन्हें भी हटा कर वरुण रंजन को रांची डीसी बनाया गया है.