Ranchi : पिछले कई महीनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन अब राज्यवासीयों को इससे राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो के लोगों को राहत मिलने वाली है.
इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने व वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं राजधानी में आज से 24 जून तक सामान्य रूप से बादल छाए रहने की संभावन जताई गई है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
वहीं लोगों को अब भी मानसून की वर्षा का इंतजार है. मौसम विभाग ने 15 जून को ही राज्य में मानसून के प्रवेश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था हालांकि इस साल भी विभाग की ओर से पांच से छह दिनों की देरी बताई जा रही है.