देश भर में अब त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है. इस फेस्टिव सीजन में लोग एक जगह से दूसरी जगह से यात्रा करते हैं .खास कर इस दौरान बिहार की यात्रा करने वाले लोगों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अभी से ही ट्रेनों में टिकट की समस्या हो रही है. कई रुट की ट्र्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं वहीं कई ट्रेनों में नवंबर तक वेटिंग लिस्ट में है. इस रुट के यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा पहल की गई है रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है.
दुर्गा पूजा में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उत्तर रेलवे दरभंगा-दुराई के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन का फैसला लिया है.
बता दें गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा- दुराई पूजा स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन रात्रि 10:30 बजे दुराई पंहुचेगी. यहां से वापसी में दुराई-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन आठ अक्टूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दुराई से रात्रि 11.45 बजे चलेगी.यात्रा के तीसरे दिन सुबह 6.50 बजे ट्रेन दरभंगा पंहुचेगी.
यह ट्रेन दोनों ओर से सीतामढ़ी, बैरागनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर समेत करीब डेढ़ दर्जनों पर रुकेगी. इससे इन इलाकों के यात्रियों को फायदा होगा.