अविश्वास प्रस्ताव : दोपहर 12 बजे मोदी सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी, 4 बजे अमित शाह देंगे जवाब

,

|

Share:


लोकसभा का मानसून सत्र पहले दिन से ही हंगामेदार रहा है. सत्र में आज (09 अगस्त) का दिन भी काफी हंगामेदार रहने का असर है. आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने की. गोगोई ने उस दौरान मोदी सरकार को मणिपुर मामले में घरते नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि मणिपुर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं?

राहुल गांधी 12 बजे बोलेंगे

लोकसभा की सदस्यता वापस आने के बाद आज 12 बजे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते नजर आएंगे. राहुल गांधी मोदी सरकार को मणिपुर समेत अन्य मुद्दे घेरने की कोशिश करेंगे. उसकी जानकारी कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.

4 बजे अमित शाह देंगे जवाब

दोपहर 12 बजे राहुल गांधी सरकार को घेरेंगे तो वहीं शाम चार बजे देश के गृह मंत्री अमिश शाह इसका जवाब देंगे.  वहीं, बीते कल की बात करें तो मंगलवार यानी 8 अगस्त को विपक्ष की ओर से डिंपल यादव के अलावा विपक्ष के बड़े नेताओं ने सरकार को घेरा था. वहीं, उसके जबाव में सरकार की ओर से झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे समेत किरेण रिजीजू और कई नेताओं ने विपक्ष को जवाब दिया था.

10 अगस्त को पीएम मोदी दे सकते हैं जवाब

खैर, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि मोदी कब जवाब देंगे. लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर 10 अगस्त को जवाब दे सकते हैं. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज सदन में उपस्थित रहने की उम्मीद है.

Tags:

Latest Updates