राहुल गांधी लद्दाख में दिखे नए अंदाज में, तस्वीरें हुई वायरल

|

Share:


अगले साल यानी 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के लिए अब सभी पीर्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी देश के लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाते दिख रहे हैं. आज राहुल गांधी सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है वह लोगों को काफी पसंद आ रही है.

राहुल गांधी फिलहाल लद्दाख दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की है.  लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल गांधी लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे. इंस्टाग्राम पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.”

बता दें राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. राहुल  25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे, शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया. रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

Tags:

Latest Updates