चीन ने हमारी जमीन छीन ली, लद्दाख के लोग खुश नहीं : राहुल गांधी

|

Share:


कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल लद्दाख के दौरे पर हैं. वो लद्दाख में 25 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान वो कई जगहों पर जा रहे हैं, लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं, आज (20 अगस्त) मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है. यहां के लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है. और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन PM मोदी कहते हैं कि चीन ने हमारी एक इंच भी जमीन नहीं छीनी है, ये कतई सच नहीं है, आगे राहुल गांधी कहा कि आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं कि चीन ने उनकी जमीन छीनी है या नहीं.

लद्दाख के लोग खुश नहीं : राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने लद्दाख के लोगों के बारे में भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं. इसके अलावा राज्य में बेरोजगारी की भी भारी समस्या है. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए.

Tags:

Latest Updates