पैगम्बर मोहम्मद रसुलल्लाह सलल्लाह अलैह व सल्लम के जन्मदिन पर शुक बाजार, कामता, बेलवाही, परसाही से जुलूस निकाला गया. जुलूस कामता चेकनाका, हरैया मोड़, सुभाष चौंक, मुख्य शहर, थाना, इंदिरा गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचा. बस स्टैंड में मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. जिसका आगाज मौलाना मोहम्मद ज्याउल रिजवी ने कुरान पाक की तिलावत-ए-कलाम से की.
इस दौरान हाफिज शेर मोहम्मद, मोलाना अताउल रहमान, मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलामी, हाफिज वसीम मिस्बाही, मोहम्मद इजहारूल बारी नईमी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपनी शिक्षाओं में परस्पर प्रेम, गरीबों की मदद को प्रमुखता दी है. उनकी सीख को जीवन में अपनाना चाहिए.
वहीं, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर उनके द्वारा इंसानियत का पैगाम और मोहब्बत की बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने बहुत ही पाक पैगाम दुनिया को दिए और सारे आलम के लिए रहमत बनाकर आए. उन्होंने कुरान शरीफ, सुन्नत और हदीस पर आधारित एक ऐसे धर्म की शुरूआत की जिनमें पहली बार सारे इंसानों को बराबरी का दर्जा प्राप्त हुआ. उन्होंने मोहब्बत, अमन और बराबरी के संदेश को समाज के जन-जन तक पहुंचाया.
उन्होंने कुरान शरीफ के माध्यम से प्रत्येक मुसलमान के लिए नमाज, रोजा, जकात और हज जैसे कार्य को अनिवार्य किया.
उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताए गए रास्ते पर चलें. अपने बच्चों को सही तालीम दें, पढाएं लिखाएं, नेक राह पर चलने की सीख दें. अंत में फात्हा पढ़कर, मुल्क की हिफाजत तरक्की और सभी की हिफाजत की दुआ मांगी गई.
जुलूस में ये लोग रहें शामिल
इस अवसर पर हाफिज शेर मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद ज्याउल रिजवी, मोलाना अताउल रहमान, मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलामी, हाफिज वसीम मिस्बाही, मोहम्मद इजहारूल बारी नईमी, शुक्रबजार सदर असगर खान, ग्यास खान, अयुब खान, सदीक अंसारी, बाबर खान, रौशन टेलर, रमजान साई चिष्ती, रियाज टेलर, सफीक मियां, सरफुद्दीन राईन, अफरोज आलम, सदुल खान, नसरूदीन राईन, अफजल खान, नजीर खान, मुख्तार खान, ईमरान टेलर, कलीम टेलर, शमीम अंसारी, सदाम खान, शमशेर साई चिस्ती, समशाद अंसारी, नईम अंसारी,इसलाम राईन, ईरफान राईन, खुर्शीद राईन, ईजराईल अंसारी, फानु खान, कलाम कादरी, जावेद खान, कलीम टेलर, साबीर टेलर, सलीम टेलर, अजाद खान, रबुल खान, अनवर खान, क्यामुदीन राईन, रिजवानुल राईन कारा, रिजवान अंसारी, रियाजूल टेलर, तौफीक खान, कासीद राईन, हसीब राईन, रिजवान टेलर, मो. अली, सलाम कादरी तसलीम खान, जसमुदीन खान, वाजीद खान, इसराईल खान, कमरुद्दीन खान, आशिक खलीफा, हैदर अली, सज्जाद खान, खैराती खान, रियाज खान, शाहबान खान, इबरार अहमद, मलीजान खान, नुर मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया.