राज्य में आज निकाला जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, रांची के इन रूटों को किया गया बंद, कई डायवर्ट

,

|

Share:


राज्य में आज यानी 28 सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा. इसे लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक के साथ-साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं. इसे देखते हुए रांची शहर में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रैप की दो कंपनी, आइआरबी, एसआइआरबी, इको, जैप-10 की एक कंपनी समेत कई सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. रांची में अतिसंवेदनशील औऱ संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बल ने खास तैयारी की है.

ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव

जुलूस-ए-मोहम्मदी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए हैं. जुलूस के दौरान गुदरी चौक, कर्बला चौक, विक्रांत चौक, चर्च रोड, एकरा मस्जिद सहित कई जगहों पर बैरिकेडिंग रहेगी. अगर आप आज इस रास्ते से सफर करने वाले हैं तो आपको ट्रैफिक जाम और व्यव्स्था का विशेष ध्यान रखना होगा. इसके अलावा प्रशासन  की ओर से कहा गया है कि जरुरत पड़ने पर जुलूस के दौरान रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है. इसके अलावा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.

ये रास्ते रहेंगे बंद रखें ध्यान
1. मेन रोड में सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक, सुबह दस बजे से लेकर जुलूस खत्म होने तक.

  1. बहुबाजार से कर्बला चौक आने वाले मार्ग में भी सुबह दस बजे से जुलूस खत्म होने तक.
  2. काली मंदिर चौक से कर्बला चौक में सुबह दस बजे से जुलूस खत्म होने तक.

बता दें कि इन तीन रूटों के अलावा भी प्रशासन की ओर से कई बदलाव किए गए हैं.

Tags:

Latest Updates