दुमका जिले के अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय से एक ऐसी खबर आ रही जो समाज को शर्मसार करने वाली है. दरअसल, इस स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल और स्कूल के ही नाइट गार्ड पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
छात्राओं ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी कि उनके साथ स्कूल परिसर में प्रिंसिपल और नाइट गार्ड अश्लील हरकत करते हैं. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही छात्राओं का ये भी आरोप है कि स्कूल में इन दोनों के अलावा और शिक्षक ऐसे हैं जो हमेशा स्कूल परिसर में बैठकर शराब पीते हैं.
छात्राओं से जब इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन को दी, इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया. प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का को इस मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद प्रभारी प्रिंसिपल और नाइट गार्ट को गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
ऐसे मामले ज्यादातर आवासीय विद्यालयों से आती रहती हैं. इससे पहले भी साहिबगंज के बरहेट में एक प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.