No Confidence Motion : लोकसभा में आज जवाब देंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए आजादी के बाद कई बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

,

|

Share:


नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिसमें अब तक कुल दो दिन बहस हुई है, इस दौरान विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं ने मोदी सरकार को घरने का काम किया है. विपक्ष सबसे ज्यादा मणिपुर के मामले में सरकार को घेरती नजर आई. वहीं, अब तक सरकार की ओर कई बड़े नेताओं ने विपक्ष के हमले का जवाब दिया. लेकिन आज (10 अगस्त) को सदन में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे. मिली जानकारी के अनुसार पीएम शाम 4 बजे सदन में जवाब दे सकते हैं. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर आज सदन में वोटिंग भी हो सकती है.

2018 में भी विपक्ष ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी (2019-2024) में विपक्ष द्वारा लाया गया यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है. लेकिन विपक्ष ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाया था. मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव की बात करें तो वो साल 2018, जुलाई महीने में लाया गया था. इस दौरान सदन में सरकार ने अपनी बहुमत हासिल कर ली थी. अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 वोट पड़े थे जबकि समर्थन में 126 वोट मिले थे. वहीं, अगर इस बार की बात करें तो मोदी सरकार के पास फिलहाल यानी एनडीए को 333 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार सदन में अपनी बहुमत हासुल कर लेगी.

अब तक कितनी बार आया अविश्वास प्रस्ताव

भारत की आजादी के बाद से अब तक यानी मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्तान को मिलाकर कुल 27 बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. लेकिन सिर्फ एक बार ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत मिली है. दरअसल, जुलाई 1979 में पीएम मोरारजी देसाई ने वोटिंग से पहले इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से उनकी सरकार गिर गई.

  • 23 बार कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
  • दो बार जनता पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
  • वहीं, 2 बार बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास लाया गया. दोनों बार मोदी सरकार के खिलाफ ही ये आया है.

Tags:

Latest Updates