रसोई गैस हुआ सस्ता 200 रुपए कम हुए दाम, अनुराग ठाकुर ने कहा- बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा

|

Share:


बढ़ती महंगाई के मार से राहत के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.  केंद्र की  सरकार ने रसोई गैस के दाम में 200 रुपए कम करने का फैसला लिया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी जानकारी. उन्होने लिखा- सिलेण्डर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी पर बहनों को मोदी सरकार का उपहार। *देश के सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेण्डर ₹ 200 सस्ता*

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा-

रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है.गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा.मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.

इस फैसले को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सराहना की है. उन्होने ट्वीट कर लिखा-केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला…रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता…उज्ज्वला योजना के माध्यम से जिनको सिलेंडर मिला था, उन्हें 200 रुपये सस्ता सिलेंडर पहले से मिलता था…अब उन्हें प्रति सिलेंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा…इसके अलावा सरकार की तरफ़ से 75 लाख बचे हुए लोगों को भी उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए जाएंगे…

Tags:

Latest Updates