डुमरी में उपचुनाव की तैयारियां पूरी, कल होंगे मतदान

Share:

डुमरी उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. बीते कल यानी 3 सितंबर को चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार भी खत्म हुआ. मतदान के लिए कुल 373 बूथ बना गए हैं. इनमें डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 तथा चंद्रपुरा में 45 बूथ बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी आज रवाना होगी और कल यानी 5 सितंबर को यहां वोटिंग होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर ब्रेल साइनेज के साथ डमी बैलेट शीट उपलब्ध होगा. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेगा.

मतदान के दौरान सुरक्षा में 12 मिलिट्री, एक इको कंपनी और जिला पुलिस के जवान लगेंगे. मतदान के दौरान किसी तरह की आकस्मिक घटना होने पर एयर एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी.तीन जगह उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुद्दीसार, सीआरपीएफ कैंप मधुबन और झारखंड कॉमर्स इंटर कालेज डुमरी में हेलिपैड बनाए गए हैं. चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध रहेंगी. आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है.

डुमरी उपचुनाव के दौरान प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है. इसके चलते मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी. इस दौरान पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगा.

बताते चलें कि मतगणना 8 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह आठ बजे से होगी. 8 सितंबर को पता चल जाएगा कि डुमरी की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि के रुप में चुना है.

Tags:

Latest Updates