आज साहिबगंज दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तीन जनसभा को करेंगे सम्बोधित

Share:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज के दौरे पर रहेंगे. साहिबगंज में सीएम सोरेन करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री यहां तीन जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम 4 और 5 सितंबर को साहिबगंज के दौरे पर रहेंगे.

सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से सबसे पहले 1:00 बजे बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरू हॉट फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जहां मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड के सिमलढाब फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने 3:30 में पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जबकि करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

सीएम के आगमन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ता में भी काफी उत्साह है. पार्टी कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में लगे हैं.

Tags:

Latest Updates