G20 Summit के कारण कई ट्रेनों के ठहराव में हुआ बदलाव, जानें

,

Share:

आगामी 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 Summit होने वाले हैं. इसे लेकर पूरी दिल्ली में जोरदार तरीके से तैयारी चल रही है. वहीं अब इस रुट से चलने वाली ट्रेनों में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 समिट के कारण हावड़ा, सियालदह, रांची और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर होगा. सियालदह से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा में रुकेगी.

इसके साथ ही आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग को बंद कर दिया गया है. दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए पार्सल बुक नहीं होंगे. यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी. दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी तीन दिनों तक पार्सल बुक नहीं होंगे.

अगर आप इन दो दिन इस रुट से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी तैयारी पहले से कर लें ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े.

Tags:

Latest Updates