रांची में स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, सीएम ने किया निरीक्षण ,दिए दिशा- निर्देश

,

Share:

कल यानी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य भर में तरह तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं जिसकी तैयारियां अब तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कल रांची के मोरहाबादी मैदान में भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. इसी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने आज सीएम हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान पहुंचे .मुख्यमंत्री ने रांची में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की चल रही तैयारी का निरीक्षण किया.

इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे , सचिव मनीष रंजन, अमिताभ कौशल , सचिव राजेश शर्मा, सचिव मनोज कुमार , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी और रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान उपायुक्त राहुल सिंहा ने मुख्यमंत्री को सारी तैयारियों के साथ रुबरु कराया और सीएम ने कल होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण के पंडाल, मंच और स्टॉल्स के चल रहे निर्माण कार्य को देखा और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. और कहा कि इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें.

बता दें कल मोरहाबादी मैदान में श्रम विभाग की ओर से रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा जहां लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपा जाएगा.

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुल 4650 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. हेमंत सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत कल ही की जाएगी. मुख्यमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण भी करेंगे इस दौरान और भी अन्य योजनाओँ की शुरुआत की जाएगी.

Tags:

Latest Updates