प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन पर ये होंगे कार्यक्रम ,जानें डिटेल्स

|

Share:


15 नवंबर झारखंड के लिए बेहद ही खास दिन होता है, 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के साथ साथ, धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस’ भी मनाया जाता है.

वैसे तो हर साल स्थापना दिवस के दिन झारखंड में रंगारंग कार्यक्रम होते ही हैं लेकिन इस साल यह दिन और भी खास होने वाला है. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन से राज्यवासियों में बेहद उत्साह है. पीएम मोदी आज रात ही राजधानी रांची पहुंचेंगे. हालांकि पहले पीएम 15 नवंबर को आने वाले थे लेकिन अचानक उनके शेड्यूल में बदलाव हुआ,और पीएम आज यानी 14 नवंबर की रात 9 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयर्पोर्ट पहुंचेंगे.

अपने झारखंड दौरे से पीएम झारखंड सहित पूरे देश की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम खूंटी से हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री के झारखंड में प्रस्तावित कार्यक्रम की बात करें तो
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री रात के 9:00 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से एसपीजी की सुरक्षा में प्रधानमंत्री का कारकेड राजभवन जायेगा इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी का हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक , रातू रोड चौक, एल पी. एन शाहदेव चौक और राजेंद्र वर्मा चौक पर अभिनंदन किया जाएगा. प्रधानमंत्री रात में राजभवन पहुंचकर वहीं रात्रि में विश्राम करेंगे.

उसके अगले दिन यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन से निकल कर एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए बिरसा मुंडा जेल पार्क पहुंचेगा.धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती और ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क और म्यूजियम का भ्रमण करेंगे.बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री यहां से 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां चॉपर से वे खूंटी रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के जन्म स्थली खूंटी के उलिहातू जाएंगे, जहां वे पहले भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देंगे. आजाद भारत के 76 सालों में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पीएम होंगे जो बिरसा मुंडा के गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद वे 11:30 बजे खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी झारखंड के लिए हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

उलिहातू से पीएम मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों यानी पीवीटीजी Particularly Vulnerable Tribal Groups के समग्र विकास के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत करेंगे.

वर्ष 2023-24 के बजट में पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए योजना की घोषणा की गयी थी.
पीवीटीजी वैसे जनजातिय समूह होते हैं जो समाज की मुख्यधारा से काफी दूर होते हैं. पीवीटीजी समूह अभी भी जंगल और पहाड़ों में ही प्रकृति के साथ अपना जीवन यापन करते हैं. इनकी साक्षरता दर भी बेहद कम है. अब सरकार इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम रही है. इसी के तहत पीएम देश के 28 लाख पीवीटीजी के लिए 24 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी हैं. 220 जिलों के 22,544 गांवों में रहने वाले पीवीटीजी जनजातियां दूरस्थ व दुर्गम इलाकों में हैं.

पीएम पीवीटीजी परिवारों को सभी आधारभूत सुविधा देने की पहल कर रही है. जिसके तहत इन्हें सड़क ,दूरसंचार संपर्क से जोड़ने, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए योजना बनायी गयी है.

वहीं पीएम मोदी एस कार्यक्रम में किसानों को भी सौगात देने वाले हैं. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 18,000 करोड़ रुपये की 15 वीं किस्त की राशि 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जारी की जाएगी.

इसके अलावा पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम झारखंड में आइआइएम, रांची का नया कैंपस, आइआइटी आइएसएम धनबाद का नया छात्रावास, बोकारो में पेट्रोलियन और लुब्रिकेंट डिपो, रेलवे के हटिया-पकरा, तालगड़िया-बोकारो और जरंगडीह-पतरातू सेक्शन लाइन का दोहरीकरण, और झारखंड में 100 प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर 52 किलोमीटर लंबा महगामा-हंसडीहा फोरलेन,एनएच-14ए पर 45 किलोमीटर लंबा बासुकीनाथ-देवघर फोरलेन,केडीएच-पुरनाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट,ट्रिपल आइटी, रांची का नया अकादमिक भवन इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

पीएम खूंटी में लगभग ढाई घंटे का समय बिताएंगे, कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर लगभग 1:00 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

Tags:

Latest Updates