Ranchi : देश भर में हुए आम चुनाव का परिणाम चार जून को आएंगे. वहीं रांची लोकसभा में मतगणना को लेकर 700 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आज और दो जून को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके पहले पोस्टल बैलेट को लेकर कर्मियों को पहला प्रशिक्षण दिया जा चुका है और दूसरा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे. काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर और काउंटिंग असिस्टेंट होंगे. वहीं पंडरा बाजार में सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. करीब 16 हजार की संख्या में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी.
बता दें कि सुबह 8.30 बजे से पहला रूझान आना शुरू हो जाएगा. मतगणना स्थल पर विभिन्न विधानसभा के लिए कुल 139 टेबल लगाए जाएंगे.
इसके अलावे पोस्टल बैलेट के लिए 20 टेबल लगाए जाएंगे.दूसरी तरफ पंडरा बजार में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी कि 25 मई को चार संसदीय क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में मतदान हुआ था.