prashant kishore

प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. 2025 के अंत तक बिहार में होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. और अब नेताओं का दल-बदल या इस्तीफों का दौर भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है.

कुछ समय पहले ही राजनीति में एंट्री लेने वाले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लग गया है। पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व सांसद रह चुके मोनाजिर हसन ने जन सुराज पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी से त्यागपत्र दे दिया है। नियमत: उन्हें त्यागपत्र कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को सौंपना चाहिए, लेकिन दोनों ने अपना त्यागपत्र सूत्रधार प्रशांत किशोर को भेजा है।

दोनों नेताओं ने अपने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है, लेकिन अंदरुनी चर्चा संगठन में प्रभाव-प्रभुत्व के संदर्भ में हो रही। हालांकि, दोनों अभी जसुपा में बने रहेंगे।

 

 

Tags:

Latest Updates