13 मई को प्रदीप यादव करेंगे नामांकन दाखिल

, ,

|

Share:


Ranchi : गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.

यह जनसभा गोड्डा के मेला मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम के अलावा घटक दल के नेता राजद के सुरेश पासवान, संजय यादव और वामपंथी दलों के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

वहीं नामांकन को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि नामांकन करने समाहरणालय प्रदीप यादव सामान्य तरीके से जाएंगे. जबकि भाजाप प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने देवघर से गोड्डा ट्रेन से पहुंच कर अपना नामांकन पर्चा भरा था.

Tags:

Latest Updates