MODI JI

विधानसभा चुनाव के बीच 4 नवंबर को झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी !

|

Share:


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चुनावी रण मे चार नवंबर को दस्तक दे रहे हैं.पीएम मोदी चार नवंबर को गढ़वा शहर के चेतना मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रमंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, डीसी एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

दीपक प्रकाश ने कहा

इस मौके पर भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों ने एक दूसरे से बात कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई. वहीं सभा स्थल पर साफ सफाई कराई जा रही हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम चार नवंबर को होने वाला हैं. उसी के निमित्त आज हम यहां स्थल निरीक्षण करने आए हैं. पूरा पलामू प्रमंडल भाजपा क्लीन स्वीप करेगी.

Tags:

Latest Updates