PM मोदी रांची में इस दिन करेंगे रोड शो

,

|

Share:


Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. नरेंद्र मोदी 3 मई की शाम को रांची में रोड शो कर सकते हैं. 3 मई को चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे रांची लौट आएंगे.

बता दें कि चाईबासा से लौटकर राजभवन जाने के दौरान एयरपोर्ट से रातू रोड तक भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में उनके रोड शो की योजना बनाई जा रही है. प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की योजना को आखिरी रूप दे रही है.

जिसके बाद अगले दिन यानी 4 मई को प्रधानमंत्री पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर आयोजित जनसभा में जाएंगे. वहां से गुमला के सिसई में लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के लिए प्रचार करेंगे. सिसई से वापसी के बाद रांची एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Tags:

Latest Updates