कल्पना सोरेन के पास है पति हेमंत सोरेन से भी अधिक संपत्ति

, ,

Share:

RANCHI : कल्पना सोरेन ने बीते सोमवार को गांडेय उपचुनाव के लिए नामाकंन दाखिल किया. उस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चपांई सोरेन, मंत्री बंसत सोरेन समेत कई मंत्री मौजूद रहे. कल्पना सोरेन ने अपने नामाकंन में जो हलफनामा दिया है वो करोड़ो है.

लेकिन क्या आपको पता है कल्पना सोरेन के पास पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पति से अधिक संपत्ति है. शपथपत्र के अनुसार, कल्पना के पास 27,28,481 रुपये नकद हैं, जबकि हेमंत के पास 6,64,000 रुपये नकद हैं. कल्पना के पास कुल 19.14 करोड़ रुपए की सपंत्ति है. इनमें 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति (वर्तमान मूल्य) है.

2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को हेमंत सोरेन ने संपत्ति का जो ब्यौरा सौंपा था उसके आधार पर हेमंत सोरेन की कुल नेटवर्थ 8,51,74,195 रुपए है.

कल्पना के बैंक खातों में करीब 85 लाख रुपये जमा हैं, जबकि हेमंत के बैंक खातों में 62 लाख रुपये से अधिक हैं. हलफनामे में दी गई जानकारी को देखें तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर तीन कॉर्मशियल बिल्डिंग हैं. इन तीनों प्रॉपर्टी की कुल कीमत 4,87,00,000 रुपए थी.

कल्पना सोरेन ने अपने शपथ पत्र में 5.51 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया है। जिसमें 91.97 लाख के जेवर हैं. इसमें सोना – हीरा के जेवर, हीरा का ब्रेसलेट और 20 किलो चांदी मौजूद हैं. कल्पना सोरेन के नाम पर तीन गाड़ियां हैं जिसमें अर्बनिया कार के साथ- साथ हुंडई आई – 20 और मारुति एक्सएल सिक्स वाहन शामिल हैं.

Tags:

Latest Updates