बालासोर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , घटनास्थल का लिया जायजा

,

|

Share:


बालासोर में हुए रेल हादसे का जायजा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. आपको बता दें घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री कटक के अस्पतालों में घायलों से मिलेंगे.

ममता बनर्जी भी पहुंची घटना स्थल पर

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने ये ऐलान किया कि प. बंगाल से जो भी यात्री थे जिनकी मौत हुई है. उनके परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा रेलवे की तरफ से मृत लोगों के परिजनों को 10 लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख का मुआवजे का ऐलान हुआ है.

कैसे घटी ये  भीषण घटना

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई  सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुईं. यह टक्कर कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि अभी तक 283 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे को लेकर तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शोक वैक्यत किया है. इससे पहले रेलवे के प्रवक्ता का बयान आया है.

रेलवे बोर्ड के मेंबर ने शनिवार (3 जून) को बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) में 1257 रिजर्व यात्री बैठे थे जबकि 1039 रिजर्व यात्री बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में थे.

Tags:

Latest Updates