रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, सात घंटे में तय करेगी यात्रा

|

Share:


झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने रांची से हावड़ा तक चलनी वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का आज यानी 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 02098 दोपहर 12:30 बजे खुली. मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन सात घंटे में रांची से हावड़ा तक के सफर को तय करेगी.

नियमित रूप से 27 सितंबर से चलेगी

बता दें कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सिंतबर से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन में कुल आठ बोगियां होंगी. हालांकि, 27 सितंबर से यह ट्रेन रांची से सुबह 5.15 बजे निकलेगी और हावड़ा दोपहर 12:20 बजे पहुंच जाएगी. वहीं, रांची से हावड़ा के लिए ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी.

आज ऐसा होगा टाइमटेबल

वंदे भारत ट्रेन के आज की शेड्यूल की बात करें तो रेलवे के अनुसार यह ट्रेन रांची से स्पेशल ट्रेन बन कर दिन के 12:30 बजे रवाना होगी. 13:39 बजे मुरी पहुंचेगी और यहां से 13:40 बजे प्रस्थान करेगी. 14:10 बजे कोटशिला पहुंचने के एक मिनट बाद 14:11 बजे यहां से खुलेगी. पुरुलिया में इस ट्रेन का आगमन 15:23 बजे होगा. फिर 15:24 बजे पुरुलिया से चलकर 16:00 बजे बराभूम पहुंचेगी. 16:01 बजे बराभूम से चलेगी और 16:30 बजे चांडिल पहुंचेगी. 16:31 बजे चांडिल से प्रस्थान करने के बाद 17:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यहां से 17:35 बजे प्रस्थान करेगी और 18:19 बजे घाटशिला पहुंचेगी. 18:20 बजे घाटशिला से चलकर 19:04 बजे झारग्राम पहुंचेगी. झारग्राम से 19:05 बजे खुलेगी और 20:00 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. 20:01 बजे खड़गपुर से चलकर 22:00 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंच जाएगी.

इतना होगा किराया

रांची से हावड़ा के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया- 2200 रुपए होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल है. वहीं, यात्री अगर बिना कैटरिंग के सफर करना चाहते हैं तो यात्री को 2045 रुपए देने होंगे. वहीं, कैटरिंग चार्ज के साथ अगर यात्री चेयर कार में सफर करते हैं तो किराया 1155 रुपए और बिना कैटरिंग के 1030 रुपए है.

Tags:

Latest Updates