चार्जिंग पर लगा फोन हुआ ब्लास्ट, टूट गई खिड़कियां, तीन लोग घायल

Share:

मोबाइल फोन की चार्जिंग के समय आग लगने और ब्लास्ट होने की खबरें तो आपने पहले भी सुनी होंगी. ये हादसे ज्यादातर समय या तो नकली बैटरी की वजह से होती है या फिर फास्ट चार्जिंग की वजह से.

अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया है. जहां मोबाइल ब्लास्ट हुआ है. इस बार जो ब्लास्ट हुआ है इसे मोबाइल फोन का सबसे बड़े ब्लास्ट कहा जा रहा है. इस ब्लास्ट की वजह से तीन लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार खिड़कियां भी टूट गई हैं. मामला बीते मंगलवार का बताया जा रहा है.

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फोन किस कंपनी का था. लेकिन ब्लास्ट क्यों हुआ इसका अंदाजा लगभग लग चुका है. दरअसल, जहां पर मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था. वहीं, पर डियोड्रेंट भी रखा हुआ था और डियोड्रेंट तुरंत आग पकड़ता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी वजह से मोबाइल में आग लगी है.

खैर, फोन में आग सिर्फ डियोड्रेंट की वजह से लगी है या इसके पीछे कुछ और वजह है. पुलिस जांच में जुट गई है और मामले का पता लगा रही है. मोबाइल में आग लगने की सबसे बड़ी वजह बैटरी का पुराना होना और धीरे-धीरे उसेका फूल जाना होता है. ऐसे में जब पोन चार्ज होता है तब बिस्फोट का डर लगा रहता है. बैटरी की वजह से ब्लास्ट होना सबसे आम बात है. कई मामलो में यही वजह सामने आती है. खैर, इसमें क्या हुआ था ये पुलिस पता लगा रही है.

Tags:

Latest Updates