झारखंड के गढ़वा में भूख से एक शख्स की मौत, मामले की हो रही है जांच

,

Share:

जहां एक तरफ कुछ नेता भारत को विश्व गुरु बताते नहीं थकते वहीं, दूसरी तरफ आज भी गरीब जनता की मौत भूख से होना शर्म की बात है. मामला है गढ़वा के डंडई प्रखंड का. जहां सुरेश मुसहर नाम के एक शख्स की भूख के कारण मौत हो गई. सुरेश मुसहर के मौत के बाद ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि उसे कई दिन से भोजन नहीं मिला था.

प्रखंड कार्यालय के निकट अधिकतर मुसहर परिवार के लोग रहते हैं. इसी जगह पर सुरेश भी रहता था. अब तक की जानकारी सामने आई है उससे ये पता चल रहा है कि डंडई प्रखंड के मुसहर परिवार को सात माह से राशन का अनाज नहीं मिल रहा है. वर्षा कम होने के कारण जिले में सुखाड़ की हालत पैदा हो गई है. जिससे परेशानी और बढ़ी है.

सुरेश की मौत कैसे हुई इसपर जांच होगी: प्रखंड विकास अधिकारी

डंडई के प्रखंड विकास अधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि सुरेश मुसहर की मौत हो गई है. लेकिन ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है कि उसकी मौत भूख से ही हुई है. ऐसा जांच के बाद ही कहा जा सकता है. संबंधित अधिकारी इस बात की जांच करवा रहे हैं. मृतक के परिवार में शंकर मुसहर, उमेश मुसहर, दिनेश मुसहर, महेंद्र मुसहर आदि लोग हैं.

Tags:

Latest Updates