धनबाद जिले के सिंदरी बस्ती के बूथ संख्या 398, 399 और 400 के मतदाताओं ने शनिवार को वोट बहिष्कार कर दिया. इस कारण इन तीन बूथों पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका.
मामले की सूचना मिलते ही बलियापुर के बीडीओ, सीओ और सिंदरी एसडीपीओ और विधि व्यवस्था डीएसपी फौरन मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारियों को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के बाद लोग राजी हुए और इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हो सकी.
वहीं इस संबंध में धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि आज बस्ती के लोग वोट डालने नहीं जा रहे थे. उन्होंने वोट बहिष्कार किया था. जानकारी मिलने पर पदाधिकारियों की टीम भेजी गई थी. पदाधिकारियों ने बस्ती के लोगों को समझाकर वोट डालने के लिए राजी किया है.
वहीं वोट बहिष्कार करने वालों का कहना है कि हमलोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. इसके लिए हमने वोट बहिष्कार किया था. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद हमलोग वोट देने के लिए राजी हुए हैं. सूरज ने कहा कि अगले छह महीने बाद विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम फिर से आंदोलन को विवश होंगे.