पैरा एथलीट नितेश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया. नितेश कुमार ने पुरुषों के एसएल-3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने मेन्स सिंगल्स एसएल-3 वर्ग के गोल्ड मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया.
गौरतलब है कि नितेश कुमार पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गये हैं.
इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के प्रमोद भगत ने इसी स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता था.
राजस्थान के चुरू के रहने वाले हैं नितेश
गौरतलब है कि 30 दिसंबर 1994 को राजस्थान के चुरू जिला स्थित बास किरतन में जन्मे नितेश को रेल हादसे में अपना बायां पैर गंवाना पड़ा.
विशाखापट्टनम में जब यह रेल हादसा हुआ तब नितेश महज 15 साल के थे.
नितेश दिव्यांग हो गये लेकिन हौसला नहीं खोया. अपनी पढ़ाई जारी रखी.
आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए 1 साल का अवकाश लिया.
आईआईटी मंडी से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
2013 में आईआईटी मंडी में दाखिला लिया. यहीं पढ़ाई के दौरान उनका बैडमिंटन की तरफ रुझान हुआ.
वर्ष 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद से ही नितेश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017 में आयरिश पैरा-बैडमिंटन खिताब जीता.
30 वर्षीय नितेश विश्व चैंपियनशिप में 3 पदक जीत चुके हैं. 2019, 2022 और 2024 में 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं.