बोकारो : हॉस्टल में रह रही इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ संचालक ने की छेड़खानी, मामला दर्ज

|

Share:


झारखंड के बोकारो जिला से छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने कोई और नहीं बल्कि खुद हॉस्टल का संचालक ही है. पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. हालांकि, इस मामले पुलिस कुछ कहने से बचती नजर आ रही है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बोकारो के सेक्टर 4 में एक गर्ल्स हॉस्टल है, जहां इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही छात्रा रह रही थी. जिस हॉस्टल में छात्रा रहती थी, उसी हॉस्टल के संचालक ने छात्रा के साछ छेड़खानी की. छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. मां को सूचना मिलते ही वो बोकारो पहुंची और संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत सेक्टर चार थाने में दर्ज कराई. मिली जानकारी अनुसार यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ बताने से इनकार कर रही है. वहीं, अधिकारी भी इस मामले पर कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

Tags:

Latest Updates