उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान एक और मौत की खबर है. लामू के चियांकी हवाई अड्डा में ड्यूटी के दौरान 42 वर्षीय जवान अजीत कुजूर की तबीयत बिगड़ गई थी.
डॉक्टर की सलाह पर दवा लेकर सोये अजीत कुजूर उठे ही नहीं. वह अपने कैंप में मृत पाए गये.
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के बाद जब अजीत कुजूर कैंप में लौटे तो उनको उल्टी हो रही थी.
गुमला के भरनो सिक्की थानाक्षेत्र के शनशेर गांव निवासी अजीत कुजूर लातेहार में तैनात थे. उनकी ड्यूटी पलामू चियांकी हवाई अड्डा में लगाई गयी थी.
लातेहार पुलिस लाइन में तैनात थे अजीत
लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र यादव के मुताबिक डीआईजी के कहने पर लातेहार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजीत कुजूर की चियांकी हवाई अड्डा में ड्यूटी लगाई गयी थी.
रविवार को ड्यूटी के बाद अजीत कैंप में गये थे. वहीं रात को उल्टी होने लगी. उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया.
डॉक्टर द्वारा दी गई प्रिस्किप्शन के मुताबिक उन्होंने दवाइयां भी लीं. दवाई खाकर सोये लेकिन सुबह नहीं उठे.
वरीय पदाधिकारियों को दी गई मामले की सूचना
मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. परिजनों को भी खबर की गई. सूचना मिलते ही पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के लोगों ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. पार्थिव शरीर को लातेहार ले जाया गया है.
अब तक 11 अभ्यर्थी और 1 जवान की हो चुकी मौत
गौरतलब है कि उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान लगातार मौत की खबरें सामने आ रही है.
अब तक 11 अभ्यर्थियों और ड्यूटी में तैनात 1 जवान की मौत हो चुकी है. दर्जनों अभ्यर्थी बेहोश होकर गिरे और अस्पतालों में भर्ती हैं.
अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उनको रिपोर्टिंग टाइम और दौड़े के बीच काफी कम वक्त दिया जा रहा है. दोपहर में तीखी धूप में दौड़ लगवाई जा रही है. खास के मैदान या मिट्टी की जगह तारकोल की पक्की कंक्रीट वाली सड़क पर दौड़ाया जा रहा है जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ती है.