एक दिवसीय स्व आर.पी द्विवेदी मेमोरियल बैंडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

, ,

|

Share:


Ranchi : बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर कि ओर से कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल में एक दिवसीय स्व आर पी द्विवेदी अंडर 14 अंडर 17 बालक बालिका बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में डी ए वी गांधीनगर के प्राचार्य श्री एस के सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शंकर दुबे, शिक्षाविद् डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी शुशील मुकीम, अभिषेक मुकीम, आशा देवी ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है 

अंडर 17 बालक वर्ग में टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर अंकित सराफ, द्वितीय स्थान पर रौशन कुमार और तृतीय स्थान पर अभिनव कुमार रहे.

द्वितीय स्थान पर प्रथम स्थान पर सौरभ, द्वितीय स्थान पर समीर और तीसरे स्थान पर अभिज्ञान रहे.

वही तीसरे स्थान पर प्रथम इशांत , द्वितीय स्थान पर आदया और तृतीय स्थान पर सूर्योत्तम रहे.

अंडर 14 बालक वर्ग में टीम चैम्पियन शिप में प्रथम स्थान पर अभिनव सिंह, द्वितीय स्थान पर अनुभव सिंह, एवं तीसरे स्थान पर यशवंत पिंगुवा रहे.

वही दूसरे स्थान पर प्रथम हर्ष राज करमाली, द्वितीय स्थान पर तन्मय कुमार एवं तृतीय स्थान पर सक्षम कुमार रहे.

वहीं तीसरे स्थान पर प्रथम आशुतोष कुमार, द्वितीय स्थान पर अनमोल और तीसरे स्थान पर समीर रहे.

अंडर 17 बालिका में टीम चैंपियन शिप में प्रथम स्थान पर अलिसा सिंह, द्वितीय स्थान पर माही सिंह और तृतीय स्थान पर शांभवी सिंह रही

द्वितीय स्थान पर प्रथम अनुष्का सिंह, द्वितीय स्थान पर सिमरन कुमारी और तृतीय स्थान पर अनन्या सिंह रही.

तृतीय स्थान पर प्रथम स्थान पर श्रद्धा, द्वितीय स्थान पर सगुण और तृतीय स्थान पर पुस्पल रही.

अंडर 14 बालिका टीम चैंपियनशिप में प्रथम श्रावणी, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा और तृतीय स्थान पर आस्था रही

वही दूसरे स्थान पर प्रथम अवंतिका द्वितीय स्थान पर शांभवी और तृतीय स्थान पर प्राची रही.

वही तृतीय स्थान पर प्रथम वेदांशी और द्वितीय स्थान पर साक्षी रही.

Tags:

Latest Updates