BJP की साजिश खुल कर सामने आ गई है, PM नरेंद्र मोदी अपने 10 साल के कार्यों के हिसाब दें – सुप्रियो भट्टाचार्य

, ,

Share:

Ranchi : झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ईडी पर की गई टिप्पणी से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा कंगारू के समान है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में साजिश कर कांग्रेस सरकार को अस्थिर किया गया.

अब उस कथित शराब घोटाले के पीएमएलए केस को ही सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी ईडी ने गलत मामला दर्ज कर हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया, ताकि वे चुनाव प्रचार नहीं कर पाएं। राज्य के साहू परिवार पर आईटी छापा पड़ा और पीएम ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया.

उन्होंने पूरा हिसाब दे दिया, इसलिए अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज भाजपा का हर तीसरा प्रत्याशी दूसरे दल से आया हुआ व्यक्ति है. भाजपा आज यहां जेवीएम हो गई है. नगर निकाय चुनाव नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण अभी सरकार के हाथ बंधे हैं.

ट्रिपल टेस्ट को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कई बैठकें कर चुका है. चुनाव के बाद रिपोर्ट आ जाएगा। सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दस साल के कार्यों का हिसाब देना चाहिए

उन्होंने कहा कि अब भाजपा की षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दस साल के कार्यों का हिसाब देना चाहिए. उन्हें अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जानकारी भी देनी चाहिए. सुप्रियों ने कहा कि यहां हेमंत सोरेन के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता.

हमारे नेता को खनन करने के लिए जेल में डाला गया है. अरविंद केजरीवाल के मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि न्यायालय या उसके आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। लेकिन, यह अंतिम वाक्य नहीं है.

Tags:

Latest Updates