नामांकन के पहले दिन इन दिग्गज नेताओं ने खरीदा नामांकन पर्चा, जानिए कौन है वो नेता !

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरणा की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है, अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

अधिसूचना जारी होने के पहले दिन कई दिग्गज नेताओं ने नाम दाखिल करने के लिए पर्चा खरीदा. हालांकि किसी भी प्रत्याशी ने आज नामांकन नहीं किया.

नामांकन के पहले दिन इन्होंने खरीदा पर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन के पहले दिन डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, लक्ष्मी तिवारी, महेश साव, सुनील प्रजापति ओमप्रकाश गुप्ता ने नामांकन पर्चा खरीदा है. वहीं पांकी विधानसभा क्षेत्र से बच्चन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, नागेंद्र कुमार, विनोद कुमार, लाल सूरज, नरेश कुमार और सुमित कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है.

वहीं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नरेश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन पांडेय, अंजू सिंह, रौशन सिंह, अनिल मिस्त्री, सिराजुद्दीन खान, सहने आरा खातून और गोपाल राम ने नामांकन पत्र खरीदा है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, वीरेंद्र कुशवाहा और मनोज कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है.

आपको बता दें कि किसी एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. हालांकि कई क्षेत्रिय पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके है.

गौरतलब है कि पहले चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.

Tags:

Latest Updates