झारखंड

करम पर्व की पूर्व संध्या पर सीएम सोरेन राज्य की महिलाओं को देंगे ये खास तोहफा !

|

Share:


लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ की पवित्र भूमि ललपनिया ,बोकारो से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करम पर्व की पूर्व संध्या पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त लाभुकों के अकाउंट में ट्रांस्फर करेंगे, इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन एक्स पर साझा की है.

एक्स पर सीएम ने लिखा- लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ की पवित्र भूमि ललपनिया, बोकारो से करम पर्व की पूर्व संध्या पर कल मैं “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाता में दूसरी किस्त का हस्तांतरण करूँगा.

योजना के शुरू होने के 40 दिन के अंदर सम्मान राशि के दूसरे किस्त का हस्तांतरण राज्य की बहनों के आशीर्वाद से संभव हुआ है.

हर महीने की 15 तारीख तक हर बहन के खाते में सम्मान राशि हर माह – हमेशा.

Tags:

Latest Updates