उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 10 साल बाद हुआ सरकार का गठन

|

Share:


उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

उमर अब्दुल्ला सरकार में सकीना इतू, जावेद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा ने मंत्रिपद की शपथ ली.

गौरतलब है कि हालिया संपन्न जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने 90 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटें जीतीं.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शिरकत की
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आप सांसद संजय सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला सहित अन्य लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के बीच प्री-पोल अलायंस हुआ था.

हालांकि, अब खबरें हैं कि कांग्रेस पार्टी उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा!
शपथ ग्रहण से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह दर्जा अस्थायी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा के चुनाव हुये.

दरअसल 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. यहां विशेष दर्जा देने वाली अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था. लंबे समय से मांग थी कि राज्य में विधानसभा के चुनाव कराए जायें.

Tags:

Latest Updates