झारखंड में अब डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार उठाएगी जरुरी कदम

Share:

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कह दी है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि अब झारखंड में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी. राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर भी पहल किया गया है.

दरअसल बीते बुधवार यह बातें बन्ना गुप्ता ने सेक्टर वन में प्रभात खबर से विशेष बातचीत करते हुए कही.बन्ना गुप्ता ने कहा कि- हर हाल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकारी चिकित्सकों को एनपीए (नन प्रैक्टि स एलाउंस) नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में ड्यूटी के बाद प्रैक्टिस करने की छूट है. आयुष्मान व्यवस्था को भी लचीला बनाया गया है. अब एक सरकारी चिकित्सक चार निजी अस्पतालों में सूचीबद्ध हो सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि जिस अनुपात में निजी अस्पताल में काम करते हैं, उसी अनुपात में सरकारी अस्पतालों में भी कार्य करना होगा.

सरकार डॉक्टरों के लिए एक नयी व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इसके तहत अब सरकारी अस्पताल में आयुष्मान से सर्जरी करने वालों चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि बढा कर 50 प्रतिशत मिलेगी. पहले यह राशि 25 प्रतिशत हासिल होती थी.

 

 

Tags:

Latest Updates