एफआईआर से नाम मिटाने के मामले में विधायक सरयू राय पर डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज

,

Share:

पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय पर डोरंडा थाने में एफआईआर से नाम मिटाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक केशव कुमार सिन्हा ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले में  अज्ञात पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है.

इस आरोप में सरयू राय पर हुआ है एफआईआर.

सरयू राय पर ये आरोप है कि एक एफआईआर में उनका नाम व्याइटनर लगाकर मिटा दिया गया. इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है. किसी अंदर के आदमी के सहयोग के बिना ये मुमकिन नहीं था.

शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि यह आपराधिक कृत्य करने वाले पुलिसकर्मियों, इसमें संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों और सरयू राय के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि डोरंडा थाने में दो मई 2022 को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट, चोरी व अन्य धाराओं में विभागीय कागजात अनधिकृत रूप से प्राप्त करने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें कॉलम सात में सरयू राय के नाम का भी उल्लेख था. आरोप है कि सरयू राय को लाभ पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने व्हाइटनर लगाकर उसे हटा दिया. अनुसंधानकर्ता की ओर से कोर्ट में एक शुद्धि पत्र देकर उक्त एफआईआर में सुधार किए जाने का अनुरोध किया गया. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 14 जून को आदेश जारी किया कि सरयू राय का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया जाए

Tags:

Latest Updates