हजारीबाग से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब हजारीबाग टाउन से मुंबई के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सेवा शुरु होने वाली है. रेल मंत्रालय ने गया से लोकमान्य तिलक के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दे दी है.
इन रास्तों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी.हालांकि, रेलवे ने अभी तक इस ट्रेन के परिचालन की तारीख की घोषणा नहीं की है।
जानें क्या है टाइम टेबल
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रात सात बजे गया से रवाना होगी और शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया पहुंचेगी.