अब पेट्रोल पंप पर भी कटेगा चालान, जाने क्या है पूरा मामला ??

,

|

Share:


अबतक आपने सुना होगा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ही चालान कटता था, लेकिन अब पेट्रोल पंप पर भी चालान कटेगा. अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कैसे, तो हम आपको बताते है कब औऱ क्यूं कटेगा आपका चलान. दरअसल, राज्य में आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अब प्रशासन ने नया तरीका अपनाया है.

दरअसल, रांची पुलिस नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान चला रही है ताकी सड़क हादसे की संख्या को कम किया जा सके. पुलिस प्रशासन इस अभियान के जारिए पेट्रोल पंप संचालकों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर चुकी है. बता दे की पुलिस ने सभी संचालको को यह आदेश देते हुए कहा है की इस अभियान का सख्ती से पालन करें. इतना हीं नही पुलिस प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालको को यह भी कहा है कि अगर बगैर हेलमेट पहने कोई व्यक्ति पेट्रोल भरवाने आता है तो उसे पेट्रोल ना दें और यादि कोई व्यक्ति जबरन पेट्रोल मांगता है तो इससे संबंधित थाने को उन वाहन चालको की सूचना दे. जिससे कि थाना प्रभारी उन चालको पर कार्रवाई कर सके.

आपको बता दे कि इस अभियान को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन और ट्रेफिक पुलिस के साथ पेट्रोल पंप संचालकों की एक बैठक हुई थी. जिसमें संचालकों से कहा गया था कि वे हर हाल में इस अभियान का पालन करें. ताकि सड़क हादसों में कमी आये. वहीं इस अभियान को लेकर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि हर हाल में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा. पुलिस वाहन चेंकिंग कर रही है. कैमरों के सहारे यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा है.

बता दे कि हाल ही में आये NCRB  की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसे में हुई मौत और घायलो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दे कि इस वर्ष सड़क हादसों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 449 फिसदी अधिक हुई है, वहीं मौत की आंकडो कि बात करें तो 11.02 फिसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं धायलो की संख्या इस वर्ष 519 दर्ज हुई है. इस बढ़ते आंकड़ो को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस नो हेलमेट- नो पेट्रोल अभियान तेजी से चला रही है.

Tags:

Latest Updates