रांची समेत आसपास के इलाकों में रात 10 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

|

Share:


Ranchi: राजधानी रांची में रामनवमी के साथ ही बिजली मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण बिजली एक बजे से बाधित रहेगी. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की मानें तो रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान बिजली बाधित रहेगी.

शोभा यात्रा के दौरान ही हटिया ग्रिड में मरम्मत का काम भी किया जाएगा. बाता दें कि हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने के साथ ही मरम्मत करने को लेकर मेगा पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान 9 घंटे बिजली बाधित रहेगी.

रात 10 बजे तक रहेगी बिजली बाधित

बता दें कि राजधानी में दोपहर एक बजे से लेकर रात दस बजे तक ग्रिड के 50 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से सप्लाई बंद रहेगी. इस बीच हटिया वन ग्रिड के 132 और 33 केवी हाल्फ मेन बस के आइसोलेटर में मरम्मत का काम किया जाएगा. ऐसे में राजधानी के बड़े इलाके में बिजली बाधित रहेगी, जबकि अन्य इलाकों में रामनवमी के कारण बिजली बाधित रहेगी.

Tags:

Latest Updates