बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश भर में विपक्षी दल के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले. नीतीश कुमार दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है इस वजह से बैठक में नहीं आ पाए.
बता दें कि नीतीश कुमार इससे पहले भी कई विपक्षी दल के मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. हाल ही में नीतीश कुमार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करने झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे. उसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी मिलने गए थे.
इससे पहले शनिवार को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.