निर्मला सीतारमण

विजय माल्या और नीरव मोदी जो पैसा लेकर भागे, उन्हें बैंकों को वापस किया गया- निर्मला सीतारमण

|

Share:


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में यह जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले कुछ समय में तकरीबन 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति को सफलतापूर्वक रिकवर किया है.

ये संपत्तियां अवैध तरीके से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा उगाही गयी थी.

वित्त मंत्री ने कहा कि विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति पब्लिक सेक्टर के बैंकों को लौटा दिया गया है. नीरव मोदी से कुर्क की गयी 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति पब्लिक औऱ प्राइवेज सेक्टर के बैंकों को वापस किए गये हैं. मेहुल चौकसी की 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति वैध जब्त की गई है. इसे आगे नीलाम किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई जारी है!
निर्मला सीतारमण ने बताया कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) के मामले में धोखाधड़ी का शिकार हुए वास्तविक निवेशकों को 17.47 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस की गयी है.

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोग भले ही भाग गये लेकिन हम उनके पीछे पड़े हैं और उनसे पाई-पाई की वसूली करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने किसी को नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने इन संपत्तियों की रिकवरी की है और इसे बैंकों को वापस लौटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.

टैक्स पेयर्स ने विदेशी संपत्तियों का खुलासा किया!
विदेशी काले धन के विषय में वित्त मंत्री ने कहा कि काला धन अधिनियम-2015 में सही मायनों में बहुत से करदाताओं पर असर डाल रहा है.

लोग खुद अपनी विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने के लिए आगे आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने वाले टैक्स पेयर्स की संख्या वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख तक पहुंच गयी जो 2021-22 में महज 60,467 थी.

 

Tags:

Latest Updates