New Zealand vs Netherlands : नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना, केन विलियम्सन टीम में नहीं

Share:

वनडे वर्ल्ड कप-2023 का आज (09 अक्टूबर) छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है. मैच के लिए टॉस हो चुका है, नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुकाबला 2 बजे से शुरू हो जाएगा.

टॉस जीतने के बाद नीदलैंड के कप्तान

वहीं, टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे थे, पिछले गेम से ऐसा लग रहा था कि दिन की शुरुआत में गेंदबाजी की स्थिति बेहतर थी और कोई वास्तविक ओस नहीं था. अच्छी जगह पर थे. उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और रयान क्लेन को टीम में शामिल किया गया है.”

न्यूजीलैंड ही पहले गेंदबाजी करना चाहता था

वहीं, इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि “सतह काफी अच्छी दिख रही है, हम भी गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हमने पिछले सप्ताह इस विकेट पर अभ्यास मैच खेला था और बोर्ड पर रन बनाकर बहुत खुश थे. पिछले गेम में शानदार प्रदर्शन था, गेंदबाजों ने पहले शानदार काम किया और फिर डेवोन और रचिन वहां आए और शानदार खेल दिखाया. लैथम ने कहा कि इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किए गए हैं, जेम्स नीशम की जगह लॉकी फर्ग्यूसन आए है.”

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Tags:

Latest Updates